नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा और आशा फैसिलेटर का धरना 21 वे दिन भी रहा जारी




न्यूज विजन | बक्सर
बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ का बेमियादी हड़ताल 21 वे दिन भी जारी रहा। जिले के सभी प्रखंडों में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने धरना दिया। वहीं दूसरी तरफ सरकार द्वारा आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ को तोड़ने के लिए तैयारी कर रही है।
आशाओं का काम एएनएम से कराया जा रहा है अपने स्तर से ऊपर का काम करते हुए देखे हैं लेकिन सरकार कुछ भी करने को तैयार है। लाख कोशिश के बाद भी सरकार का काम बंद है कुछ लोग बिना कोल्ड चेन मेंटेंड किए अपने घर पर रख कर डिब्बा क्षेत्र में भेजवाने का काम करते हैं।जिसे उचित नहीं कहा जा सकता।
सदर प्रखंड में की अध्यक्षता मीरा कुमारी ने की, धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार जब तक मांगों को पूरा नहीं करती हड़ताल जारी रहेगा। वही आगामी 3 अगस्त को जिला के तमाम आशा, आशा फैसिलिटेटर पटना मार्च करेगी। अपनी शंखनाद से सरकार की कुंभकरण निद्रा को तोड़वाने का काम करेगी। धरना के दौरान जिला संयोजक सह राज्य उपाध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने पटना मार्च को अपने अपने बैनर के साथ सफल बनाने को अपील किए।

