बक्सर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली और पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
दीपावली के पूर्व दिवस पर छात्र छात्राओं ने बनायी रंगोली




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दीपावली के पूर्व दिवस पर नगर के बाजार समिति बक्सर पब्लिक स्कूल में वर्ग 4 वर्ग 10 वीं तक के छात्र छात्राओं के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर, कलात्मक, आकर्षक और मनमोहक रंगोली बनाई साथ ही साथ स्कूल के निदेशक निर्मल कुमार सिंह के साथ ग्रीन दिवाली मनाने का संकल्प भी लिया।








बच्चों की रंगोली और प्रतिभा को देखकर सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की। छात्र छात्राओं ने अपने रंगोली के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने से लेकर, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, धरती को बचाने एवं प्लास्टिक मुक्त प्रदेश बनाने का संदेश दिया। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार दिए गए।



प्रथम पुरस्कार नवम वर्ग की छात्रा माही कुमारी, द्वितीय पुरस्कार दशम वर्ग की छात्रा शिवानी कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार नवम वर्ग की छात्रा मुस्कान कुमारी को दिया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा जिसमें मुख्य रूप से दयानंद पांडेय, तेजेन्द्र कुमार, सना प्रवीन, अविनाश पांडेय, विष्णु कुमार सिंह, संदीप कुमार सिंह, विनय कुमार, अंतिमा कुमारी, मोनिका पाण्डेय, रागिनी सिंहा, अर्चना पाण्डेय, अनुज कुमार, प्रिया सिंह, निक्की कुमारी, रानी वर्मा आदि का योगदान प्रशंसनीय रहा।
वीडियो देखें :-

