OTHERS

स्टेशन रोड स्थित राम जानकी पोखरा परिसर में बनेगा विश्वामित्र पार्क और लगेगी महर्षि विश्वामित्र की प्रतिमा

नप बोर्ड की बैठक में पूर्व में स्वीकृत किए गए योजनाओं पर अब तक कार्य नहीं होने पर पार्षदों ने सभापति से मांगा जवाब 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को नगर परिषद सभागार में सशक्त एवं बोर्ड की बैठक सभापति कमरुन निशा की  अध्यक्षता में आयोजित हुआ जो की काफी हंगामेदार रही। पार्षदों ने एक स्वर में नगर के विकास को लेकर एकजुट होकर अपनी आवाज को बुलंद किया। पार्षदों ने  सभापति से पैसा रहने के बावजूद कार्य नहीं होने को लेकर जवाब मांगा। साथ ही एक साल में कराये गये कार्यों का हिसाब मांगा। बैठक के दौरान पार्षदों के सवालों का जवाब भी  कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा दिया गया।

 

बैठक के दौरान किला मैदान के उत्तर में कचरे के डम्प के ऊपर खाली पड़े जगह में मेला पार्किंग बनाने पर विचार विमर्श किया गया। स्टेशन रोड एवं पी०पी० रोड़ पर बने डिवाइडर पर गमला लगाकर पौधा लगाने पर विचार विमर्श। नगर के सभी मुख्य मार्ग पर पौधा लगाने पर चर्चा। रामरेखा घाट पर हनुमान मंदिर से गंगा घाट तक रोड़ पर धौलपुर का लाल पत्थर लगाना और नाले के साथ स्लैब निर्माण कार्य और रामरेखा घाट द्वार को हटाकर नए लाल पत्थर का द्वार बनाने के कार्य पर विचार विमर्श । विकास कार्य की अधिकता को देखते हुए बोर्ड के द्वारा जेई को रखने पर विचार विमर्श। पार्षदों और नगर की जनता द्वारा आए आवेदनों पर विचार विमर्श। स्टेशन रोड कोईरपुरवा स्थित राम जानकी पोखरा में महर्षि विश्वामित्र पार्क बनाना और पोखरा के बीच महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा स्थापित करने पर विस्तृत चर्चा। मॉडल थाना पर बने रैन बसेरा के बाउंड्री के अंदर से नगर के गरीब एवं असहाय लोगों के लिए भोजन उपलब्ध कराने पर विचार विमर्श। गौरी शंकर मंदिर के बगल में पोखरा का जीर्णोद्धार एवं बाउंड्री का कार्य करने आदि पर चर्चा किया गया। जिसके पश्चात बोर्ड की सहमति से सभी योजनाओं को पारित किया गया।

जिसके बाद एकजुटता दिखाते हुए सभी पार्षदों ने कहा कि उनके क्षेत्र की जनता हिसाब मांग रही है। पिछले एक साल में पैसा रहने के बावजूद कार्य नहीं होने से नाराज दिखे।बैठक के दौरान वार्ड पार्षद दीपक सिंह द्वारा नवनिर्मित जेल पाइन रोड से हटाए गए हाइ मास्ट लाइट लगाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया और आरोप लगाते हुए कहा की हमारे वार्ड से हटाकर अन्यत्र जगह पर लगाया है। जिसे यथाशीघ्र लगाया जाय। हिटलर कुमार ने नाला सफाई को लेकर अपनी आवाज बुलंद किया। इसके अलावा अन्य पार्षदों ने भी सफाई को लेकर अपनी आवाज को बुलंद किया।

उप मुख्य पार्षद ने पूर्व के स्वीकृत योजनाओं पर कार्यपालक पदाधिकारी का कराया ध्यान आकर्षण 

बैठक में उप सभापति इशरत बानो बैठक में अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रही लेकिन उनके द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, बक्सर को पत्र भेजकर ध्यान आकर्षण करते हुए कहा है की 30-01-2023 के बैठक में दो और 13-05-2023 के बैठक में दो (कुल चार) योजनाओं डंपिंग जोन की व्यवस्था के लिए, नगर के महत्वपूर्ण स्थलों पर महिला शौचालय के लिए, नगर में कुछ स्थानों पर रेफ्रिजरेटर वाले शुद्ध और शीतल पेयजल के लिए एवं नगर परिषद क्षेत्र में महर्षि विश्वामित्र जी की प्रतिमा के लिए अविलंब अमल करने की माँग की गई थी। जिसका पत्र संलग्न किया गया है। एक वर्ष से अधिक समय से लंबित उक्त चारों महत्वपूर्ण मुद्दा पर पुनः ध्यानाकर्षण करा रही हूँ, जिसपे तत्काल संज्ञान लेते हुए अति शीघ्र निष्पादन किया जाय।

 

बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य इन्द्रप्रताप सिंह उर्फ़ बबन सिंह, अंजू सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार समेत पार्षद राहुल कुमार, दिनेश कुमार, रिंकी गुप्ता, हिटलर सिंह, गुड्डू कुमार समेत अन्य शामिल रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button