नैनीजोर में हथियार के दो लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के नैनीजोर ओपी क्षेत्र के स्थानीय गांव से पुलिस ने दो लोगो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया जिससे पुलिस पूछताछ कर मामले में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ आफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शनिवार की शाम नैनीजोर स्थित एक उमाशंकर सिंह के खाली मकान में दो युवकों को हथियार के साथ देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही नैनीजोर ओपी प्रभारी फिरोज आलम के साथ सुबोध कुमार और हरिचरण राम के साथ पुलिस टीम ने छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान मौके से भोजपुर जिले के धोबहा थाना के हेमन्तपुर गांव के अंकित कुमार और उदवंतनगर थाना के विशनपुरा गांव के मुकेश कुमार को पकड़ा गया। इनके पास से दो कट्टा और पांच कारतुस और एक मोबाइल बरामद किया था। पुलिस दोनों को थाना लाकर पूछताछ किया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार दोनों भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। नैनीजोर उनकी बहन का घर था जो काफी दिनों से खाली पड़ा हुआ था। पकड़े गए दोनों में एक नाबालिग बताया जा रहा है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास को खंगाल रही है। पुलिस को अनुमान है कि दोनों शराब के धंधे से जुड़े हुए हों सकते हैं। पुलिस सभी विंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोनों घर की साफ-सफाई के नाम पर शरण लिए हुए थे।









