नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मतदाताओं को किया जागरूक


न्यूज विजन। बक्सर
चौसा प्रखण्ड अंतर्गत खिलाफतपुर एवं यादव मोड़ पर बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के संदर्भ में मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक एवं गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम केन्द्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में भारती कला मंच, बक्सर की टीम द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक एवं विभिन्न सांस्कृतिक गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। कलाकारों ने सरल संवाद, नाटकीय प्रस्तुति एवं लोक धुनों के माध्यम से यह संदेश दिया कि लोकतंत्र की पहचान – आपका मतदान है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं को 6 नवम्बर 2025 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।
यह कार्यक्रम केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना के अपर महानिदेशक एस.के. मालवीय एवं कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ के निर्देशन में तथा केन्द्रीय संचार ब्यूरो के नोडल अधिकारी एवं स्वीप कोषांग प्रभारी डॉ. राकेश चन्द्र आर्य के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुआ। जिला प्रशासन बक्सर द्वारा जिलेवासियों से अपील किया गया कि लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन करते हुए 06 नवम्बर को अवश्य मतदान करें।





