नीलगाय के टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत, पुत्र जख्मी
सिमरी नगवा पथ पर नीलगाय के टक्कर से हुआ हादसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कराया पोस्टमार्टम




न्यूज विजन । बक्सर
सिमरी-नगवा सड़क मार्ग पर नीलगाय और बाइक में टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक पोल में टकरा गई। बाइक पर सवार पिता और पुत्र जख्मी हो गए। गंभीर रूप से जख्मी पिता की मौत हो गई। जबकि आंशिक रूप से जख्मी पुत्र का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम दवनपुरा गांव के गौरीशंकर यादव का पुत्र श्याम सुंदर यादव अपने पुत्र के साथ सिमरी से गांव बाइक से जा रहे थे। मध्य विद्यालय के समीप बाइक में एक दौड़ती हुई नीलगाय आकर टकरा गई। नीलगाय के टक्कर से बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक पोल से टकरा गया। बाइक पर सवार श्याम सुंदर की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं उनका पुत्र आंशिक रूप से जख्मी हो गया था। ग्रामीणों ने उसका इलाज स्थानीय स्तर पर कराया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया था। सिमरी थानाध्यक्ष स्मृति कुमारी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।

