एमवी कॉलेज के भौतिकी विभाग का देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ हुआ समझौता, नैक मान्यता प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी
प्रोफ़ेसर डॉ सैकत की उपलब्धि से कॉलेज की बढ़ी प्रतिष्ठा, कॉलेज में ख़ुशी का माहौल




न्यूज़ विज़न । बक्सर
जिले मे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत एमवी कॉलेज के भौतिक विज्ञानी के प्रोफ़ेसर डॉ. सैकत देबनाथ ने कोशिका जीव विज्ञान, सांख्यिकीय भौतिकी और कंप्यूटर दृष्टि में एक अंतःविषयक अनुसंधान परियोजना पर देश के अग्रणी संस्थानों के साथ सहयोग किया है। इसके साथ ही कॉलेज की प्रतिष्ठा भी बढेगी।








परियोजना में आईआईएसईआर मोहाली से प्रोफेसर महक शर्मा और आईएमएससी चेन्नई से प्रोफेसर संदीप चौबे शामिल थे। इस सहयोग से एमवी कॉलेज में भौतिकी विभाग की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी और कॉलेज को नैक मान्यता प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। डॉ. देबनाथ इस सहयोग से उत्साहित हैं और मानते हैं कि इसमें विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने की क्षमता है। उन्हें यह भी उम्मीद है कि यह परियोजना बक्सर और बिहार के अन्य वैज्ञानिकों को अंतःविषय अनुसंधान करने के लिए प्रेरित करेगी। डॉ शैकत देबनाथ ने बताया कि आईआईएसईआर मोहाली द्धारा सेल बायलॉजी के क्षेत्र में रिसर्च के तहत माइक्रोस्कोपिक डेटा देगा। जिसका वे मॉडल तैयार करेंगे जो देश के नामचीन जर्नल में छपेगा जिसका फायदा कॉलेज को नैक मान्यता में भी मिलेगा। वही इस उपलब्धि से कॉलेज के प्रचार्य, प्रोफ़ेसर व कर्मियों में ख़ुशी का माहौल है साथ ही सभी लोग प्रो० सैकत के इस उपलब्धि पर बधाइयाँ दे रहे है.

