फेक न्यूज़ का खंडन करते हुए आयोग के मानक के अनुरूप कार्यवाई करना सुनिश्चित करें : डीएम
डीएम ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मिडिया कोषांग का किया समीक्षा बैठक




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में मीडिया कोषांग-सह-एम०सी०एम०सी० कोषांग के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गई। इस दौरान लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मीडिया एवं एमसीएमसी कोषांग के कार्यों के बारे में सभी उपस्थित को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए कोषांग द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई।








उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस ब्रीफिंग हेतु मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराए जाने वाली सूचनाओं को संकलित कर ब्रीफिंग से एक दिन पूर्व मीडिया कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग को निर्देशित किया गया कि प्रेस ब्रीफिंग हेतु मीडिया कर्मियों को ससमय सूचित करना सुनिश्चित करेंगे। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु बक्सर लोकसभा क्षेत्र हेतु सातवें चरण में मतदान के अवसर पर नामांकन 07 मई से प्रारंभ होना निर्धारित है। इसके साथ ही पेड न्यूज की पहचान कर उसको अभ्यर्थी के लेखा में दर्ज करने हेतु अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग को प्रतिवेदन उपलब्ध कराने की कारवाई प्रारंभ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्वाचन आयोग के विहित प्रपत्र में ससमय प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करेंगे।
सोशल मीडिया एवं स्थानीय मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले फेक न्यूज की जांच कर उसका खंडन करते हुए दोषी को चिन्हित कर भारत निर्वाचन आयोग के मानक परिचालन प्रक्रिया के अनुरूप तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग द्वारा बताया गया कि मीडिया कर्मियों को प्राधिकार पत्र निर्गत करने हेतु विभागीय पत्र के आलोक में मीडिया कर्मियों की सूची विभाग को भेज दिया गया है। मतदान की तिथि एवं मतगणना की तिथि हेतु क्रमश मतदान केंद्र एवं मतगणना केंद्र पर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों को नियमानुसार विभाग से प्राप्त विहित प्रपत्र में प्राधिकार पत्र ससमय निर्गत करेंगे।



प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं वेब मीडिया में राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों से संबंधित विज्ञापनों की जांच सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार पटना द्वारा उपलब्ध कराए गए विभागीय विज्ञापन दर के अनुसार करते हुए विज्ञापन पर व्यय की गणना कर प्रतिदिन उसकी सूचना अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि इसे उम्मीदवार के लेखा में अंकित किया जा सके। बैठक में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, नोडल पदाधिकारी मीडिया एमसीएमसी कोषांग सौरव अलोक एवं मीडिया कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

