नीट परीक्षा में 3289 रैंक लाने वाली जिले की अदिति ने कहा : ग्रेस मार्क्स हटाने के साथ 67 परीक्षार्थियों का लिया जाय इंटरव्यू




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नीट की परीक्षा में जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत बोक्सा गांव के संतोष कुमार यादव की पुत्री अदिति कुमारी ने 695 अंक प्राप्त कर 3289 रैंक लाया है। जिसके लिए उसने काफी मेहनत किया था लेकिन इस बार 720 अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 67 होने के बाद काफी विवाद हो गया है और इस परीक्षा का पेपर लीक का मामला सामने आ गया है। जिसके बाद अदिति भी अचंभित है और परीक्षा एजेंसी को कोस रही है।








बातचीत के दौरान अदिति ने बताया की इस बार मेरा सेकंड अटेम्प्ट है 2022 में पहली बार नीट परीक्षा दी थी जिसमे मार्क्स 602 आया था जिसकी वजह से कोई अच्छा कॉलेज नहीं मिला और पिछले वर्ष बारहवीं की परीक्षा के वजह से छोड़ दिया था। और इस बार मार्क्स अच्छा आया तो परीक्षा ही विवादित हो गया है। वही उसने कहा की परीक्षा में जो ग्रेस मार्क्स मिला है सबसे पहले उसको हटाया जाय और जिन बच्चों ने 720 में 720 मार्क्स लाया है उन बच्चों का इंटरव्यू लिया जाय जिससे की कड़ी मेहनत कर इस परीक्षा में अच्छे नम्बर लाने वाले बच्चों के साथ इंसाफ हो सके। अदिति की बेसिक पढाई एयर फ़ोर्स गोल्डन जुबली स्कूल नई दिल्ली से मैट्रिक करने के बाद आकाश कोचिंग नयी दिल्ली से नीट की तैयारी किया और घर पर पांच से छः घंटे सेल्फ स्टडी किया साथ ही मेडिकल कॉलेज मदुराई से एमबीबीएस सेकंड ईयर में पढाई कर रहे बड़े भाई आदित्य कुमार ने काफी कुछ गाइड किया जिससे ये सफलता हमको मिली है। अदिति एक भाई और एक बहन है माँ गृहिणी और पिताजी एयर फोर्स में जॉब करते है। जो की अभी वर्तमान समय में असम में पोस्टेड है।




