नीट क्वालीफाई कर संचित ने डॉक्टर बनने का सपना किया साकार




न्यूज विजन । बक्सर
बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना पाल चुका संचित कुमार ने आखिरकार नीट परीक्षा क्वालीफाई कर अपने सपने को साकार कर लिया। नगर के ज्योति चौक जेल पाइन रोड के रहने वाले और पुरानी कचहरी में अपना सहेली फोटो स्टेट की दुकान चलाने वाले जय प्रकाश सिंह का बेटा है जो बचपन से पढ़ाई के प्रति सजग रहा।
नीट परीक्षा में 7147 रैंक हासिल करने वाले बेटे की रिजल्ट को सुन कर मां कुमारी सुधा की आंखे खुशी से भर आयी। मूलत: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के मुरारपुर के रहने वाले संचित बक्सर में ही रहते हैं। जिनका प्रारभिंक पढ़ाई डीएवी स्कूल में चार क्लास तक हुआ। इसके बाद उन्होंने बिहार पब्लिक स्कूल बिहटा में पढ़ाई की। इसके बाद छतीसगढ़ स्थित सैनिक स्कूल में पढ़ने के बाद आगे की तैयारी के लिए कोटा में शिफ्ट कर गया। हालांकि टेन प्लस टू बक्सर के कैम्ब्रिज स्कूल से की जहां टीचर ने अच्छी तरह गाइड किया। कोटा में तैयारी करते हुए संचित ने इस तरह अपनी सफलता का नींव रखा। इनकी छोटी बहन कुमारी प्रिया है जो नीट परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई है। बेटे की सफलता पर जय प्रकाश सिंह ने कहा कि कड़ी मेहनत कर उसने यह कामयाबी हासिल किया है। ऐसा कर अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है। इसकी सफलता पर लोगों ने बधाई दी है।

