निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के कार्यालय का हुआ उद्घाटन, कल करेंगे नामांकन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर लोकसभा क्षेत्र की जनता की मांग पर चुनाव मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के चुनावी कार्यालय का शुभ उद्घाटन रविवार को अम्बेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका उत्सव हाल में हवन पूजन व वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच डुमराँव के महाराजा चंद्र विजय सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। साथ में महर्षि विश्वामित्र विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद भगत, भाजपा वन के जिलाध्यक्ष मनोज सिंह आदि ने उनका सहयोग किया।








उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता महर्षि विश्वामित्र विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह व संचालन विकास कुमार ने किया। इस दौरान सभागार में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए महाराजा चंद्र विजय सिंह ने कहा कि बक्सर को पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा जैसे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है। इसलिए हमें पूरी ताकत के साथ लग जाना है। उन्होंने जिले वासियों से निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के समर्थन में 07 मई को नामांकन के अवसर पर बक्सर किला मैदान में प्रातः: 10 पहुचने का आग्रह किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व महामंत्री बजरंगी तिवारी, महामंत्री उमाकांत पांडेय, भाजपा के वरिष्ठ नेता दयाशंकर तिवारी, विश्वामित्र सिंह, हरिशंकर गुप्ता, अशोक पासवान, नंदलाल प्रजापति, रामसागर सिंह, शिवचंद सिंह, विमल सिंह, मुनि जी सिंह, अरुण गुप्ता, भृगु सिंह, राकेश गौतम, धर्मेंद्र सिंह, भोला तिवारी, बबलू यादव, पप्पू तिवारी, कृष्णकांत सिंह, दिनेश चौधरी, अशोक तिवारी, डब्लू यादव, आदि ने भी मुख्य रूप से संबोधित किया।

