बिजली करंट से खेत में काम कर रहे बाप बेटा की मौत



न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के दुरासन गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें करंट लगने से बाप-बेटे की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।








परिजनों के अनुसार, मृतक अनिल कुमार राय (45) और उनका बेटा अनिकेश कुमार राय (20) खेत में मेड़ कटाई का काम कर रहे थे। सिंचाई के लिए मोटर स्टार्ट करने के दौरान अनिल कुमार अचानक करंट की चपेट में आ गए। उन्हें तड़पता देख पास में काम कर रहा बेटा अनिकेश बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी बिजली के तेज झटके से झुलस गया। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिससे तत्काल मदद नहीं मिल पाई। कुछ देर बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को अचेत अवस्था में बक्सर सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।




सूचना मिलते ही सिमरी थाना अध्यक्ष संजय गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अनिल कुमार मेहनती किसान थे और बड़ा बेटा अनिकेश खेती-बाड़ी में पिता का हाथ बंटाता था। पिता को बचाने के प्रयास में बेटे की भी मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।

