गैस रिसाव से घर में लगी आग, पिता पुत्री बुरी तरह झुलसे




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया गांव के निर्मल रावत के घर में गैस रिसाव से लगी आग से पिता एवं पुत्री बुरी तरह से झुलस गए। आगलगी की घटना पर ग्रामीणों ने किसी तरह काबू पाया और पिता पुत्री को इलाज के लिए गांव के निजी क्लिनिक ले जाया गया। जहां से सदर अस्पताल भेज दिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल से भी रेफर कर दिया गया है।








घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह निर्मल रावत के घर में खाना बनाने के लिए इनकी पुत्री करिश्मा कुमारी गई। जहां इसने गैस को ऑन करते ही माचिस का तीली जलाया। तब तक तेज लौ से अचानक पूरे घर में आग फैल गया। आग ने युवती को अपने आगोश में ले लिया। जिसके चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर इसके पिता निर्मल रावत पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक यह भी आग के बुरी तरह से चपेट में आकर झुलस गए। घर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। लोगों के चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के दर्जनों युवाओं ने अपने घरेलू बचाव हेतु जुट के बोरी एवं बालू कंकर लेकर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। तब तक इस घटना में जख्मी इन दोनों को तत्काल गांव के ही किसी निजी क्लीनिक में इसका प्राथमिक उपचार कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया। जहां स्थिति नाजुक होने से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

