OTHERS
हाईकोर्ट रांची के न्यायधीश ने ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के पास किया श्रमदान, चलाया स्वच्छता अभियान
ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण के चल रहे कार्य का न्यायाधीश व डीएम ने किया निरीक्षण




न्यूज विजन । बक्सर
रविवार को हाई कोर्ट रांची के न्यायाधीश डॉ० एस०एन० पाठक, डीएम अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराव एवं स्वच्छता ग्राही के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर परिसर एवं तालाब का साफ सफाई हेतु श्रमदान कार्यक्रम में भाग लिए।
ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में चल रहे जीणोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया एवं संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया। आम जनों से अपील किया जाता है कि मंदिर परिसर अंतर्गत एवं उसके आस पास स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपना सहयोग दें। श्रमदान कार्यक्रम में नगर पंचायत ब्रह्मपुर एवं प्रखंड ब्रह्मपुर के स्वच्छता ग्राही एवं जन प्रतिनिधियो ने भाग लिया।









