नाला निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे से परेशान गोपाल नगर चकिया के लोगों ने किया सड़क जाम
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर चौसा मुख्य मार्ग किनारे नगर के मठिया मोड़ गोपाल नगर चकिया के पास नगर परिषद द्धारा नाली निर्माण को लेकर खोदे गये गड्ढे से परेशान होकर लोगों ने मुख्य सडक कोे जाम कर दिया। जिससे अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और वाहनों की लम्बी कतारे लग गयी। सड़क जाम की सुचना मिलते ही नगर थाना पुलिस एवं नगर परिषद के कर्मियों ने पहुंच मामला की जानकारी लिया और नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने शीघ्र ही समस्या को समाप्त कराने का आश्वासन दिया।
यथा शीघ्र कार्य को संपन्न करवाने के आश्वाशन के बाद युवाओं ने सड़क जाम को हटा लिया। और आवागमन प्रारंभ हो गया। सड़क जाम कर रहे युवाओ ने बताया की नगर के मठिया मोड के पास विस्तारित क्षेत्र में मल्लाह चकिया क्षेत्र की पानी निकासी को लेकर नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इस दौरान नाला निर्माण के लिए कच्ची नाली की खुदाई की गई है वही नाली निर्माण में स्थानीय व्यक्ति की रैयती जमीन होने के कारण परेशानी हो रही है। जिसका समाधान निकाला जा रहा है। वही कार्य अवरुद्ध होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। वहीं नगर परिषद द्धारा सड़क को खराब होने से बचाव को लेकर गढ्ढा खोद दिया गया है। जिसमें दो बच्चे की गिरने एवं गाय के गिरने की बात कहते हुए आक्रोशित लोगों ने बक्सर चौसा सड़क को जाम कर दिया।
इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि नये विस्तारित क्षेत्र से पानी निकासी को लेकर नाला निर्माण के लिए कच्ची नाली की खुदाई की गई है। रैयती जमीन बीच में होने केे कारण कुछ परेशानी कायम हो गयी है। जिससे नाला निर्माण में देर हो रही है. जिसके लिए बातचीत चल रहा है शीघ्र ही मामला को निबटा लिया जाएगा। सडक को खराब होने से बचाने के लिए एक गड्ढा की फिलहाल खुदाई की गई है।