नाथ घाट स्थित पार्क में रोटरी क्लब ने किया पौधारोपण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
रोटरी क्लब द्वारा सत्र 2024-25 के अध्यक्ष मनीष कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अपने कार्यकाल में अधिक से अधिक पौधारोपण करने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही उसे सुरक्षित रखने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में बुधवार को नगर के नाथ बाबा घाट स्थित रोटरी पार्क मे पौधरोपण किया गया।








पौधरोपण के दौरान अध्यक्ष रो. मनीष कुमार पांडेय ने कहा की सत्र 24-25 में बक्सर और डुमरांव नगर क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधा लगाया जाएगा और उसे सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी भी सौंपा जायेगा। कार्यक्रम में रो. सचिव मनोज कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष मंजेश केसरी, रीजनल डायरेक्टर रो. दीपक अग्रवाल, असिस्टेंट गवर्नर रो. सौरभ तिवारी, ज्योति अग्रवाल, विनय सिंह, कृष्ण नंद सिंह, सुमित मानसिंहका, अनिल मानसिंहका, रमाशंकर सिंह, ज्योति जोशी, अमरनाथ कास्कार का सहयोग एवं उपस्थित रही।




