नहर में मिला छत विक्षत शव, पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा




न्यूज विजन। बक्सर
जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसवाडीह गांव के समीप नहर में सोमवार को अज्ञात युवक का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मृतक के पहचान को लेकर प्रयास कर रही है।








इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकरौल थाना क्षेत्र के हंसवाडीह गांव के समीप ठोरा नदी और नहर के मिलन स्थान के पास शव देखा गया। शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में था। मृतक के शरीर पर कपड़ा भी नहीं था। शव तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा है कि मृतक रोहतास जिला का हो सकता है। शव नहर में बहते हुए आ गया है। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सिकरौल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पहचान को लेकर आसपास के थाना में सूचना दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है।

