नशा मुक्ति दिवस: जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को नशा से दूर रहने का दिलाया गया संकल्प
कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन


न्यूज विजन। बक्सर
प्रभारी जिला पदाधिकारी आकाश चौधरी की उपस्थिति में नशा मुक्ति दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में किया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज बक्सर जिले में विभिन्न जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग देखने की व्यवस्था कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई थी।
प्रभारी जिला पदाधिकारी आकाश चौधरी ने बताया कि नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी जिले वासियों को नशा मुक्ति से संबंधित संकल्प लेना चाहिए। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभाकक्ष में उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संकल्प दिलाया कि मैं निष्ठा पूर्वक संकल्प लेता हूं कि शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का सेवन नहीं करूंगा, क्योंकि शराब एवं अन्य मादक पदार्थ स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, साथ ही साथ दूसरे लोगों को भी इन सभी चीजों से दूर रहने के लिए प्रेरित करूंगा। प्रभारी जिला पदाधिकारी ने बताया कि शराबबंदी के कारण परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूती मिल रही है। बच्चों-बच्चियों के शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रभाव देखने को मिल रहा है।
नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी महोदय ने समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। साथ ही युवाओं से नशामुक्त जीवन अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का आग्रह किया गया। नशामुक्त समाज की दिशा में जिले में जन-जागरण गतिविधियाँ निरंतर जारी रहेंगी और विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से लोगों को नशा से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।





