नवानगर प्रखंड प्रमुख के अंकित कुमार के खिलाफ लाया गया अविश्वास औंधे मुँह गिरा, नहीं पहुंचे पंसस
वगैर भेदभाव के करते है प्रखंड क्षेत्र का विकास, जिससे जलते है विरोधी : अंकित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को जिले के नवानगर प्रखंड प्रमुख अंकित कुमार पर पंचायत समिति सदस्यों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया। जिससे की अविश्वास प्रस्ताव को बीडीओ द्वारा खारिज कर दिया गया। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में हुई विशेष बैठक में एअक भी पंचायत समिति सदस्य उपस्थित नहीं हुए। जिससे यह अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया।











प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विशेष बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उप प्रमुख संतोष कुमार दूबे ने करते हुए बैठक के निर्धारित समय 11 बजे से 2 बजे तक सदस्यों का इंतजार किया। लेकिन सभी पंचायत समिति सदस्य बैठक में नहीं पहुंचे। जिसके बाद पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार ने सदस्यों को अनुपस्थित रहने के कारण प्रमुख पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज होने की घोषणा कर दी। बता दें कि प्रखंड के 16 पंचायत के बीच 22 पंसस में से आठ ने हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव बीडीओ को सौपा था। जिसको लेकर बीडीओ ने सभी पंसस की विशेष बैठक सोमवार को बुलाया था। पर विशेष बैठक में उप प्रमुख को छोड़ सभी पंसस अनुपस्थित रहे। इस तरह अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिर गया।
हालांकि पंचायत समिति सदस्यों के अनुपस्थित रहने से कई सवाल खड़े हो रहे है। वही प्रमुख अंकित सिंह ने कहा कि कुछ विरोधी हमेशा उनके खिलाफ साजिश करते है। लेकिन पंसस का समर्थन उन्हें प्राप्त है। उन्होंने कहा कि वे प्रखंड क्षेत्र का विकास बिना किसी भेदभाव के करते है। जिस कारण कुछ लोगों को हमेशा जलन रहती है।

