नवानगर के भटौली गांव में विषयुक्त पानी पीने से मां बेटी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
घर में रखे पानी की बाल्टी में मरा पड़ा था सांप का बच्चा, सुबह उठते ही मां और बेटी ने पी लिया पानी




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के भटौली गांव में विषयुक्त पानी पीने से मां- बेटी की मौत हो गई है। जिसको लेकर परिवार में कोहराम मच गया है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण पीड़ित परिवार के दरवाजे पर सांत्वना देने पहुंच गए।
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भटाैली गांव के उमेश पांडेय का परिवार गांव में रहता है। शनिवार की रात उनकी पत्नी शकुंतला देवी और उनकी दाे पुत्री व एक पुत्र साे रहे थे। रविवार की सुबह जगने के बाद शकुंतला देवी और उनकी एक बेटी छाेटी कुमारी ने बाल्टी में रखी पानी काे पी लिया। पानी पीने के बाद छाेटी की तबीयत खराब हाेने लगी। छाेटी काे इलाज के लिए नावानगर स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया गया जहां से चिकित्सकाें ने रेफर कर दिया था। छाेटी काे इलाज के लिए परिजन लेकर बक्सर के लिए निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी माैत हाे गई। छाेटी की माैत हाेते ही उसकी मां शकुंतला की तबीयत भी खराब हाेने लगी। इसी दाैरान परिजनाें ने जिस बाल्टी से पानी पिया था उस बाल्टी काे देखा गया। बाल्टी में सांप का बच्चा मरा हुआ पाया गया। मां -बेटी ताे ग्रामीण लेकर कंजिया धाम पहुंचे लेकिन तबतक उनकी माैत हाे चुकी थी। घटना के बाद परिवार में काेहराम मच गया। वहीं गांव में भी मातम पसर गया। परिजनाें का राे-राेकर बुरा हाल हाे गया। वहीं नवानगर पुलिस ने बताया कि इस तरह की काेई सूचना उन्हें प्राप्त नहीं हुई है।
बरसात में रखें ख्याल: कथित जहरीला पानी पीने से मां-बेटी के माैत के बाद गांव में मातम पसर गया। स्थानीय चिकित्सक डाॅ. अनिल सिंह ने बताया कि बरसात के माैसम में सांप अक्सर बाहर निकलते है। ऐसे में लाेगाें काे काफी सावधानी बरतनी चाहिए। रात में पैराे में चप्पल या जुता पहन कर निकलना चाहिए। वहीं रात में पीने वाले पानी काे ढंककर रखना चाहिए। पानी पीने से पूर्व एक बार उसे अच्छी तरह से देख लेना चाहिए।









