OTHERS

ज़िला एथलेटिक्स संघ के ज़िलाध्यक्ष बने शाहबाज अख्तर और सचिव मो.हलीम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के निर्देशानुसार ज़िला एथलेटिक्स संघ का वार्षिक आमसभा सह बैठक में राज्य संघ द्वारा भेजे गए आब्जर्वर डॉ अमीरुल हक़ एवं रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में अधिवक्ता राम नारायण की निगरानी में जिला कार्यकारणी समिति का चुनाव कराया गया। जिसमे एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर में अध्यक्ष पद हेतु शाहबाज अख्तर निर्विरोध चुने गए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष  निर्मला देवी, उपाध्यक्ष के पांच पद हेतु कामरान खान, अधिवक्ता सरफराज सैफी, हेमेंद्र राय, पृथ्वी राज, विश्वा यादव, ज़िला सचिव पद हेतु पूर्व जिला सचिव मो.हारून अंसारी की जगह मो.हलीम चुने गए।

 

 

 

सीनियर जॉइंट सेक्रेटरी विनय कुमार, जॉइन सचिव के पांच पद के लिए कुमार रवि रंजन, चंदन कुमार साहनी, पूजा कुमारी, विशाल राठौड़, मो.वकार कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष के पद हेतु सागर कुमार शर्मा तथा एग्जीक्यूटिव कमिटी मेंबर के एक मात्र पद पर अनिकेत राय का निर्वाचन मतदान से किया गया।

 

एग्जीक्यूटिव सदस्यों के चयन के पश्चात नवनिर्वाचित अध्यक्ष शाहबाज अख़्तर ने कार्यकारणी समिति का विस्तार करते हुए आम सदस्यों की समिति एवं तकनीति एवं गैर तकनीकी अधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें संरक्षक के रूप में आर.राघवन, सभापति के रूप में राजा मिश्रा, उपसभापति के रूप में मुन्ना उपाध्याय मुख्य तकनीकी निर्देशक  हारून अंसारी तथा तकनीकी ऑफिसियल (ट्रैक इवेंट) में विभिन्न प्रखंडों के सचिव को नियुक्त किया गया।

 

मौके पर ज़िला हॉकी संघ एवं जिला ओलिंपिक संघ सचिव  सलमान खान, मुख्यअतिथि डॉ सतेंद्र ओझा, राजेश शर्मा, अनिल उपाध्याय, आकर्षण शाह आदि उपस्थित थे। ज़िला अध्यक्ष शाहबाज अख़्तर ने कहा कि बक्सर ज़िले में चुनाव के माध्यम से समिति का गठन से खेल कार्यो में नई दिशा मिलेगी और सभी अपने कर्तव्यों का निर्वहन जिम्मेदारियों के साथ करेंगे। वही उन्होंने बताया कि आगामी 2 एवं 3 दिसंबर को  ज़िला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और कार्यो को सम्पन्न करने का प्रण लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button