नप क्षेत्र में नल जल की समस्याओं को लेकर नप अध्यक्षा ने वार्ड पार्षदों के साथ की बैठक, आधे अधूरे हुए कार्य
बुडको के अधिकारियों ने कहा-31 अगस्त तक पूर्ण होगा कार्य




न्यूज विजन | बक्सर
शनिवार को नगर परिषद कार्यालय के सभागार में नल जल योजनाओं की वार्डो में हो रही समस्या को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक मुख्य पार्षद कमरून निशा की अध्यक्षता में हुई। मौके पर सशक्त स्थाई समिति के सदस्य, पार्षद एवं बुडको के परियोजना निदेशक अखिलेश प्रसाद, उप परियोजना निदेशक हैदर आलम, जेई अंजनी कुमार, विपरेंद्र कुमार मौजूद थे। बैठक की शुरूआत में ही विस्तारित वार्ड के पार्षद हत्थे से उखड़ गये। जब उन्होंने जैसे ही सुना की विस्तारित आठ वार्डों में नल जल के कार्य के लिए प्रस्ताव दिया गया है तो मामला गरमा गया और विस्तारित क्षेत्र के पार्षदों ने कहा की हमलोगो को क्यों बुलाया गया।
वार्ड संख्या 31 के पार्षद जगदीश कुमार ने कहा कि तीन साल हो गये। हमारे वार्ड में नल जल का कार्य पूर्ण नहीं हुआ। वहीं पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने नगर परिषद क्षेत्र के तमाम समस्याओं को बुडको के अधिकारी व जेई के सामने रखा। उन्होंने कहा कि बुडको कई वर्षों से नल जल योजना पर कार्य कर रहा है पर अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हुआ। पाइप लिकेज होने के चलते बहुमूल्य पानी बर्बाद हो रहा है। कभी हैंड्स की कमी बताते हैं तो कभी समान की अनुपलब्धता। कहीं कनेक्शन दिया गया है तो कहीं नहीं। ऐसे तो काम नहीं चलेगा। जनता हम सबों को उलाहना देती है। यही हाल रहा तो आपके ही कार्यालय में ताला जड़ना पड़ेगा। कई घरों में नल का जल नहीं पहुंचा। कब तक पूर्ण होगा इसकी निश्चित तिथि बताइए।
बुडको के परियोजना निदेशक अखिलेश प्रसाद ने कहा कि कार्य प्रगति पर है। 31 अगस्त 2023 तक पुराना वार्ड संख्या 1 से 34 तक नल जल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। रही बात तो विस्तारित वार्ड का तो पहले यह एरिया पंचायत का हिस्सा था। यहां पर पंचायती राज विभाग द्वारा नल जल का कार्य कराया गया था। अब यह इलाका नगर परिषद क्षेत्र में आ गया है। विस्तारित क्षेत्र में नल जल का कार्य शुरू करने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही विस्तारित क्षेत्रों में भी कार्य शुरू कर दिया जएगा।
बैठक में सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, राजू राय, दिलीप कुमार के अलावा वार्ड पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, रंजीत कुमार श्रीवास्तव उर्फ नन्हे लाल, जगदीश कुमार, तम्न्ना खातुन, राहुल यादव, वृज किशोर उपाध्याय उर्फ मोहन उपाध्याय, दीपक सिंह, हिटलर कुमार सिंह, पार्षद प्रतिनिधि रमेश गुप्ता समेत अन्य पार्षद के अलावा नगर परिषद के सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, संतोष केसरी, नवीन पांडेय आदि मौजूद थे।









