नप कार्यालय परिसर में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाने का लिया गया निर्णय
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक में लिए गए अहम निर्णय


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद कार्यालय के सभागार में शनिवार को बोर्ड की बैठक हुई। मौके पर कुल सात एजेंडों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति कमरून निशा ने की। उन्होंने कहा कि सभी एजेंडा नागरिक सुविधाओं को देखते हुए पारित किया गया है।
शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में किला मैदान के उत्तर तरफ खाली जगह में पार्किंग शुरू करने का निर्णय लिया गया। कचरा उठाव के बाद सड़क पर या डंपिंग स्थल पर कूड़ा फेंकने जैसे कार्य पर रोक लगाने के लिए शहर के चिन्हित स्थल पर लगाएं गये सीसीटीवी कैमरे का कंट्रोल एंड कमांड सेंटर नप कार्यालय में बनाने का निर्णय लिया गया।
पीएचईडी और बुडको का काम नगर परिषद को मिल गया है, इसके संचालन की व्यवस्था पर चर्चा की गई। गोलंबर से ज्योति चौक तक आरसीडी द्वारा बनाए जा रहे नाला पर विचार विमर्श हुआ। भूमिहीन को आवास उपलब्ध कराने के लिए जमीन चिन्हित कर बहुमंजिली इमारत बनाने का निर्णय लिया गया। ताड़कानाला को अंडरग्राउंड नाला बनाकर मोटरसाइकिल पार्किंग बनाने का भी निर्णय लिया गया।
मौके पर उप चेयरमैन बेबी देवी, सशक्त स्थाई समिति के सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, अंजू सिंह, मनोज कुमार, राजू कुमार राय, दिलीप कुमार के अलावा पार्षद चक्रवर्ती चौधरी, दीपक सिंह, राहुल यादव, रिंकी गुप्ता, दिनेश कुमार, गुड्डू कुमार, सहबाज अख्तर, हिटलर सिंह समेत अन्य पार्षदों के अलावा ईओ कुमार ऋत्विक मौजूद थे।





