ननिहाल में रह रही युवती ने गंगा में लगाई छलांग, घर से किताब खरीदने की बात कह निकली थी बक्सर




न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा नदी पर बने पुराने गंगा पुल से एक युवती ने छलांग लगा आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना राहगीरों के नगर थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गाेताखाेराें की मदद से युवती की तलाश शुरु कर दी है। देर शाम तक युवती का शव बरामद किया जा सका। पुलिस की सूचना पर युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच गए है।







घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठघरवा की रहने वाली प्रियंका भराैली अपने मामा के घर रहती थी। मंगलवार की दोपहर किताब खरीदने के लिए बक्सर जाने की बात कह कर निकली थी। युवती गंगा नदी पर बने पुराने पुल से जा रही थी। तभी गंगा नदी के बीच में पहुंच रेलिंग पर चढ़ गई। युवती काे रेलिंग पर चढ़ते देख लोग चिल्लाने लगे। लाेगाें ने बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक युवती गंगा नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों ने तत्काल घटना की सूचना नगर थाना पुलिस काे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के मदद से युवती की तलाश शुरु कर दी। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी सदर अंचलाधिकारी और नगर थाना प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही युवती के घर वाले भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ का भी प्रयास किया। हालांकि परिजन पुलिस काे कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि राहगीरों से युवती के गंगा में छलांग लगाने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिसकी तलाश की जा रही है।


