डीएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण, भीड़ नियंत्रित करने को लेकर प्रतिनियुक्त किये गए दंडाधिकारी




न्यूज़ विज़न । बक्सर
मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया एवं वहां उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए। छठ पर्व पर भीड़ के मद्देनजर रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस स्टैंड बक्सर पर विधि व्यवस्था संधारण करने एवं यात्रियों को आवश्यक सुझाव देने हेतु 21 नवंबर से 26 नवंबर तक के लिए कोऑर्डिनेटर एवं दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।








प्रतिनियुक्ति कोऑर्डिनेटर दंडाधिकारी को छठ पूजा के अवसर पर ट्रेनों से आए यात्रियों को रेलवे स्टेशन बक्सर एवं बस स्टैंड बक्सर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि छठ पर्व के समापन पर भीड़ के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण हेतु भ्रमणशील रहते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। अग्निशमन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि उक्त अवधि में बक्सर रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु अग्निशमन वाहन तैयार हालत में रखना सुनिश्चित करेंगे।

