नगर परिषद् बक्सर और नगर पंचायत चौसा में स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत विभिन्न कार्यक्रम किया गया आयोजित
मानव श्रृंखला, दुकानदारों को डस्टवीन वितरण व स्वयं सहायता समूह की महिलाओ को किया गया सम्मानित
न्यूज़ विज़न। बक्सर
कचरा मुक्त भारत की संकल्पना के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवारा के तहत जिलेभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया। वही नगर परिषद् बक्सर और नगर पंचायत चौसा के सभी वार्डो में एक घंटा श्रमदान आयोजित कर स्वछता का सन्देश दिया गया।
बक्सर नप द्वारा सर्वप्रथम रामरेखा घाट पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे की उपस्थिति में एक घंटा श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया। इसके अलावा स्वच्छता हेतु जन जागरूकता रैली रामरेखा घाट से मॉडल थाना तक, स्वच्छता हेतु शपथ, मानव श्रृंखला, दुकानदारों को डस्टबीन वितरण वीर कुंवर सिंह चौक स्थित दुकानदारों के बिच, स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं को सम्मानित और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में विधायक संजय कुमार तिवारी, सभापति कमरून निशा, उपसभापति, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ,स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, ब्रांड एंबेसडर बिपिन कुमार तथा शहर के नागरिकों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही नगर परिषद बक्सर के सभी 42 वार्डो में “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत प्रत्येक वार्ड के दो स्थलों पे स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें श्रमदान देकर शहर एवं वार्ड को साफ सुथरा रखने हेतु जनमानस से अपील की गई।
स्वच्छता श्रमदान अभियान को लेकर निकाली गई जागरुकता रैली
वही चौसा नगर पंचायत में कचरा मुक्त भारत की संकल्पना के साथ स्वच्छता ही सेवा पखवारा रविवार को श्रमदान अभियान को सफल बनाने को लेकर रविवार को स्थानीय नगर पंचायत की ओर से स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली गई। उक्त जागरुकता रैली नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत डुमडेरवा मुख्य पथ से प्रारंभ होकर वार्ड सं0 8 होते हुए वार्ड सं0 9 व वार्ड 10‚ वार्ड सं0 7 में बाजार होते हुए वार्ड सं0 06 में दुर्गा मंदिर के पास पहुंची। फिर वार्ड सं0 04 में जाकर समाप्त हो गई। इस मौके पर मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी एवं इंटरनेशनल खिलाड़ी विकास राज‚ बॉक्सर द्वारा रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर पंचायत के कर्मियों साथ स्वयं झाडु लेकर सड़को की सफाई की ओर इसके प्रति नगरवासियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि एक नई सवेरा लायेंगे‚ पूरे नगर पंचायत को स्वच्छ‚ स्वस्थ्य एवं सुंदर बनायेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक अक्टूबर को सभी लोग एक घंटा समय निकालकर अपने आसपास की सफाई जरुर करें ताकि 02 अक्टूबर को बापू की जयंती को हम सभी नगर पंचायतवासी सही मायनों में सार्थक बना सके। साथ ही नगर पंचायत चौसा के सभी वार्ड 01 से 14 तक में वार्ड पार्षद की उपस्थित में चिन्हि्त स्थल रानी घाट‚ शेरशाह हूमायु युद्द स्थल‚ शिव मंदिर‚ आदर्श उच्च विद्यालय चौसा‚ चौसा बाजार घाट‚ मस्जिद के पास‚ आंगनबाडी केन्द्र‚ महादलित बस्ती‚ महाबीर मंदिर कनकनारायणपुर‚ मिडिल स्कूल ‚खिलाफतपुर‚ उत्क्रमित मध्य विद्यालय न्यायीपुर एवं अन्य नगर पंचायत चौसा क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर सफाई का कार्य किया गया।