नगर पंचायत चौसा के तीन लाभुकों को मिला कबीर अंत्येष्टि का लाभ
न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को नगर पंचायत चौसा क्षेत्र अंतर्गत तीन पीड़ित परिवार को कबीर अत्येष्टि का लाभ नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्रीमती किरण देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार व वार्ड पार्षद की उपस्थिति में एक एक कर पीड़ित परिवार को कबीर अंत्योष्टि योजना के अंतर्गत तीन – तीन हजार रुपए दिया गया।
कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ प्राप्त करने वालों में वार्ड संख्या 1 के निवासी कृष्ण कुमार, वार्ड संख्या 6 के निवासी ललन गोंड एवं वार्ड संख्या 10 के निवासी राम आशीष सिंह को अनुदान की राशि प्रदान की गई। मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि जो लोग BPL परिवार से संबंध रखते हैं उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाता है। कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना के तहत यदि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु हो जाती है, चाहे उसकी उम्र कुछ भी हो तो बिहार सरकार द्वारा मृतक के अंतिम संस्कार के लिए 3,000 रुपए की सहायता दी जाती है। जहां पूर्व जिला पार्षद डॉक्टर मनोज कुमार यादव, वार्ड पार्षद/प्रतिनिधि आनंद कुमार रावत, छोटेलाल चौधरी, हृदय नारायण सिंह,अशोक कुमार सिंह, विक्की कुमार के अलावा अरशद हैदर नक़वी, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी व् सत्य प्रकाश, प्रभारी प्रधान सहायक उपस्थित रहें।