OTHERS
नगर कोतवाल हुए लाइन क्लोज, मामला जमीन विवाद में एक पक्षीय कार्रवाई का




न्यूज विजन । बक्सर
शहर की बिगड़ती विधि व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर एसपी मनीष कुमार ने सोमवार को दिनेश मालाकार को लाइन क्लोज कर दिया गया। वही अभी किसी को कमान नही दिया गया है।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र से बराबर शिकायते मिल रही थी वही एक जमीन विवाद को लेकर इनके द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई की गई थी। जिसके जांच का जिम्मा डीएसपी गोरख राम को दिया गया था। उनके द्वारा जांच कर रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसके बाद ये कार्यवाइ किया गया है। वही ज्ञात हो कि दिनेश मालकार जुन 2021 से नगर थाना की कमान संभाले हुए थे और अभी हाल में ही जिले के 20 सब इंस्पेक्टरों को प्रमोशन मिला है जिसमे दिनेश मालाकार का भी नाम शामिल है।









