नगर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर नप ईओ ने की बैठक
बेहतर कार्य को लेकर 10 में 10 अंक प्राप्त करनेवालों को किया जाएगा सम्मानित, 6 अंक लाना है जरूरी




न्यूज विजन | बक्सर
शनिवार को नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर कार्यालय स्थित सभागार में ईओ प्रेम स्वरूपम ने सिटी मैनेजर, मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर, सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुरपरवाइजारों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सफाई से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सफाई के मामले में किसी भी तरह की कोई लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ईओ प्रेम स्वरूपम ने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखने के लिए सभी वार्ड का रूट चार्ट बना लें। सभी वार्डों में कितने घर हैं और घर के मुखिया का नाम और मोबाइल नंबर आगामी 18 सितंबर 2023 तक कार्यालय को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सभी सफाई कर्मियों को ड्रेस कोड में रहने व आई कार्ड लगाकर रहने का निर्देश दिया। सभी सुपरवाइजर सफाई कार्य में दक्ष हो इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। शहर में सफाई का कार्य हर हाल में 5 बजे सुबह में प्रारंभ कर देने का भी सख्त निर्देश दिया गया।








बिना ड्रेस का कोई भी सफाई कर्मी, सुपरवाइजर या निरीक्षक रहेंगे तो उस दिन का उनकी उपस्थिति काट दी जाएगी। बेहतर सफाई कार्य करवाने वाले को दस अंक दिया जाएगा। 10 में से 6 अंक पाना अनिवार्य है। 10 अंक प्राप्त करने वाले सुपरवाइजरों को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार तक सभी सुपरवाइजरों को उनका वार्ड निर्धारित कर दिया जाएगा। बैठक में सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार, प्रधान सहायक यशवंत सिंह, मुख्य सेनेटरी इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कुमार, विजय चौरसिया, राजेश श्रीवास्वत, रोहित सिंह के अलावा एनजीओ के सभी सुपरवाइजर मौजूद थे।

