धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत, एक घायल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौबे के छावनी स्थित बधार में डाले गए धान के बिचड़े में खाद डाल कर लौट रहे किसान धारा प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। वही उन्हें बचाने गए एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में चल रहा है।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोनपा गांव के स्व. मथुरा कुशवाहा के 55 वर्षीय पुत्र सिपाही कुशवाहा चौबे छावनी स्थित अपने खेतों में धान का बिचड़ा डाले हुए थे, जिसमे मंगलवार की सुबह खाद डालने गए थे। खाद डाल लौटने के दौरान चौबे के छावनी निवासी अजित राय द्वारा खेत के समीप पशुओं से बचाने के लिए खेतों के चरों तरफ से धारा प्रवाहित तार लगाया गया था। जिसकी चपेट में सिपाही कुशवाहा आ गए जिन्हे छटपटाते देख जलीलपुर निवासी राम प्रवेश राय के पुत्र शिव शंकर राय पहुंचे जिन्हे जोर का झटका लगा। जिससे वो घायल हो गये वही सिपाही कुशवाहा की मौत हो गयी। घटना के बाद पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने अजित राय को पूछताछ के लिए ले गयी वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना के बाद सिपाही कुशवाहा के परिवार में कोहराम मच गया।




