धन्वंतरि जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में श्रेया प्रथम, आदित्य व सौम्या द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया




न्यूज़ विज़न । बक्सर
गुरुवार को भगवान धन्वंतरि जयंती की पूर्व संध्या पर एवं श्रीराम भक्त हनुमान के जन्म़ोत्सव के दो दिन पूर्व भोजपुरी दुलार मंच, के तत्वाधान में मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ०ओमप्रकाश केसरी पवननन्दन के संयोजन एवं संचालन में पार्वती निवास परिसर में भारतीय संस्कृति के अमूल्य निधि रंगोली प्रतियोगिता एवं भगवान धन्वंतरि,और श्री हनुमान जी के याद में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।








रंगोली प्रतियोगिता एवं संगोष्ठी का भव्य उद्घाटन मंच के संरक्षक डा. महेंद्र प्रसाद, शशि भूषण मिश्र, राजा रमण पांडेय, मिठास ने दीप प्रज्वलित करके एवं भगवान धन्वंतरि जी एवं श्री हनुमान जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया। दक्षिण भारत में रंगोली की परम्परा बहुत की महत्वपूर्ण है. हमारे तरफ दीपावली में रंगोली की परम्परा बहुत ही देखने को मिलता है। समुद्र मंथन में से भगवान धन्वंतरि जी काप्रकाट्य हुआ था, भगवान धन्वंतरि को आयुर्वेद के देवता के रूप में मान्यता है। श्रीराम भक्त हनुमान का अवतरण भगवान शिव के बारहवें रूद्र के रूप में भगवान श्रीराम के काज को संवारने के लिए हुआ था। भगवान श्री हनुमान समर्पण का अवतार कहा जाय तो कोई अतिशयोक्त नहीं होगी. अपने आराध्य के लिए हर प्रकार से समर्पित होना उनका बहुत बडा गुण हैं। जो हमें यह संदेश देता है कि हमें भी अपनो के लिए, भगवान के लिए समर्पित रहें।



इस अवसर पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में श्रेया कुमारी, सौम्या कुमारी, आदित्य, लक्ष्य, तनीशा, शिवम आदि ने बडे ही शिद्दत से भाग लेकर रंगोली बनानेे के जुनून को दर्शाया। पुरस्कार की श्रृंखला में श्रेया आदित्य व सौम्या को पहला, दूसरा एवं तीसरा पुरस्कार दिया गया एवं अन्य को सांन्तवना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरूप भगवान हनुमान जी की मूर्ति दी गई और अतिथियो को भी हनुमान जी की मूर्ति भेंट स्वरूप दी गई।

