धनसोई पुलिस ने डीलियां टोला गांव में शराब की भठ्ठी किया ध्वस्त, पति पत्नी समेत तीन गिरफ्तार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
लोकसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है जिले की पुलिस जिले में लुके छुपे शराब का कारोबार करने वालों पर कहर बनकर टूट रही है इसी कड़ी में जिले के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत डीलियां टोला गांव में दो भाइयों ने अपने घर में ही देसी शराब की भट्ठी बना रखी थी। जिसकी गुप्त सुचना धनसोई थाना पुलिस को मिली थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने टीम तैयार कर सोमवार की रात छापेमारी की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। साथ में एक भाई की पत्नी भी पकड़ी गई। पुलिस ने मौके से शराब बनाने के सामान बरामद किए हैं।








इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार डीलियां टोला निवासी शिवमुनि चौधरी के बेटे परशुराम चौधरी और सुरेश चौधरी ने अपने घर में ही देसी शराब बनाने की भट्टी बना रखी थी। पूरा परिवार शराब बनाने के काम में लिप्त था। धनसोई थाना की पुलिस को इसकी सूचना मिली। थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बीते सोमवार की रात छापेमारी कर दी। मौके से पांच ड्रम, तीन गैस सिलेंडर, दो चूल्हे, तीन बाइक और बर्तन वगैरह बरामद किए गए। पुलिस ने परशुराम चौधरी और सुरेश चौधरी के साथ ही परशुराम की पत्नी निर्मला देवी को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि परशुराम चौधरी का बेटा विकास चौधरी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है।




