दो समुदाय के बच्चों के मारपीट की घटना को वरीय पदाधिकारी को सुचना नहीं देना पड़ा महंगा, नया भोपुर ओपी प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड
नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार की जगह मनीष कुमार को बनाया गया थानाध्यक्ष




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कार्य में लापरवाही के आरोप में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार को एसपी मनीष कुमार ने सस्पेंड कर दिया है। उनके जगह पर कोरानसराय थाना में तैनात दरोगा मनीष कुमार को नया ओपी प्रभारी बनाया गया है। जिसकी जानकारी एसपी मनीष कुमार में दी।







एसपी मनीष कुमार ने बताया की कर्तव्यहीनता के आरोप में मुकेश कुमार पर कार्रवाई की गई है। उनके द्वारा कई मामलों को हल्के में लिया जाता था। वहीं सूत्रों की मानें तो नया भोजपुर गांव में कुछ दिन पूर्व क्रिकेट मैच को लेकर मारपीट हुआ था। जिसके बाद कल पुनः मारपीट हुई। जिसके बाद दो समुदायों में गुटिय तनाव बढ़ गया था। जिसकी जानकारी बक्सर एसपी को नहीं दी गई थी। जिसकी जांच के बाद करवाई की गई है।
घटना सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नया भोजपुर ओपी अंतर्गत दो समुदाय के लड़को के बीच क्रिकेट खेलने को लेकर आपस में मारपीट की घटना हुई थी, जिस संबंध में ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई ना ही इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। जिसके कारण पुनः दोनों समुदाय के लड़कों/ पक्षों के बीच दुबारा मार–पीट की घटना घटती हुई, जिसकी सूचना भी वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गई। जिससे दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त होने की बात सामने आई है। उक्त घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक बक्सर द्वारा कर्तव्यहीनता एवं वरीय पदाधिकारी को गुमराह करने के आरोप में पुअनि मुकेश कुमार ओपी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।


