दो वर्ष पूर्व किशोरी का बाल विवाह से प्रशासन ने रोका, अब किया मदद
न्यूज़ विज़न। बक्सर
बृहस्पतिवार को एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में सामाजिक सुरक्षा के द्वारा ईटाढ़ी निवासी हनुमान प्रसाद की लड़की जिसे वर्ष पूर्व बाल विवाह होने की स्थिति में रोका गया था। उसके 18 वर्ष पूरे होने पर एसडीएम द्वारा अनुमंडल के तरफ से 11 हजार रुपये आर्थिक लाभ के साथ ही रेडक्रॉस सोसायटी बक्सर के द्वारा आर्थिक मदद के रूप में 5100 रुपये और लड़की के उपयोग किए जाने वाले सामग्री दिया गया।
रेडक्रास सचिव श्रवण तिवारी ने बताया कि लड़की को रेडक्रास की तरफ से दी जानेवाली सामग्री में दो सेट बर्तन, 15 साड़ी, 2 धोती, 2 मछरदानी, प्रेस हाइजीन किट इत्यादि सामान अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रदान किया गया। मौके पर चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सौरभ तिवारी वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल मौजूद रहे।
अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोई भी परिजन 18 वर्ष कम बच्चों की शादी करते हैं तो वो कानूनी प्रक्रिया के तहत करवाई के दोषी होंगे। वहीं सचिव श्रवण तिवारी के द्वारा बाल विवाह नही करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और रेडक्रॉस से असहाय और गरीब परिवार के बच्चों को 18 वर्ष पूरे होने के बाद शादी होने पर उनकी मदद सोसायटी के तरफ से किया जाएगा।