दो बाइक आपस में टकराने के बाद हुयी मारपीट, एक पक्ष ने लगाया पैसा लूटने का आरोप, पुलिस कर रही है जाँच




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरांव पूर्वी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार को सुबह करीब 10 बजे दो बाइक आमने सामने टकरा गई। जिसके बाद दोनों बाइक चालकों के बीच तू-तू, मै-मै होने लगी और नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान एक पक्ष के बाइक चालक के कुछ दोस्त भी आ गए तथा दूसरे बाइक चालक की जमकर पिटाई कर दिए।












मारपीट की घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने उसे पिटता देख युवकों पहुंच हल्ला किये। जिसके बाद तीन की संख्या में आरोपी युवक अपनी बाइक छोड़ भाग खड़े हुए। इधर पीड़ित ने पुलिस को फोन कर उनलोगों पर 50 हजार रूपया लूटने का आरोप लगा दिया। लेकिन थोड़ी देर बाद तीनों युवक खुद नया भोजपुर ओपी पहुंचे तथा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वे लोग सिर्फ मारपीट किए है। रूपया लूटने की बात झूठी है। बहरहाल पुलिस पूरे दिन दोनों पक्षों को थाने में बैठा मामले की तफ्तीश कर रही थी। नया भोजपुर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नया भोजपुर निवासी शेख अलीमुद्दीन डुमरांव स्टेशन के पास अपनी प्लाई की दुकान चलाता है। सुबह में वह अपनी दुकान से नया भोजपुर के पास प्लाई खरीदने जा रहा था। इसी दौरान क्रासिंग बंद होने के कारण पूर्वी क्रासिंग के पास जाम लग गया था। इसी जाम में दो बाइक की टक्कर हो गई। जिसके बाद यह विवाद हुआ। इस संबंध में नया भोजपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मामला मारपीट का है। उन्होंने बताया कि लूट का आरोप मनगढंत है। उन्होंने कहा कि एसडीपीओ के आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी। बहरहाल इस घटना को ले कुछ देर तक पुलिस भी हलकान रही।

