दो दिवसीय राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता का शुभारम्भ, प्रथम दिन बेगूसराय और दरभंगा के खिलाड़ियों ने मारी बाजी
30 जिलों के लगभग 200 खिलाडी प्रतियोगिता में है शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
खेल विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना तथा जिला प्रशासन बक्सर के सौजन्य से आयोजित राज्य स्तरीय कराटे बालक अंडर-19 प्रतियोगिता 2024 का बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा नगर भवन बक्सर में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।








खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता 2024 की उद्घोषणा की गई। उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा द्वारा बताया गया कि इस खेल प्रतियोगिता में 30 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी एवं टीम प्रभारी भाग ले रहे हैं।



बुधवार को आयोजित गेम देर शाम तक जारी है। जिसमें अभी तक अंतिम परिणाम में भार वर्ग 35 में गोल्ड मेडल बेगूसराय के विवेक कुमार को, सिल्वर मेडल पटना के आर्यमन राज को एवं ब्रॉन्ज मेडल जमुई के रियांश कुमार को प्राप्त हुआ। भार वर्ग 40 में गोल्ड मेडल बेगूसराय के गौतम कुमार को, सिल्वर मेडल गया के सत्यम कुमार को, ब्रॉन्ज मेडल नालंदा के शिव शक्ति एवं जमुई के आर्यन कुमार को प्राप्त हुआ। भार वर्ग 45 में गोल्ड मेडल दरभंगा के मनजीत कुमार को, सिल्वर मेडल पटना के रोहित कुमार को, ब्रॉन्ज मेडल वैशाली के सुमित कुमार एवं खगडिया के बिट्टू कुमार राय को प्राप्त हुआ। देर शाम तक खेल प्रतियोगिता जारी है।
उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा बक्सर को निर्देश दिया गया कि प्रतिभागियों के लिए अच्छी गुणवत्ता का खान-पान, नींबू पानी, ग्लूकोन-डी, ओआरएस घोल आदि की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी प्रतिभागियों का प्रत्येक दिन 02-02 बार उपस्थिति लेना सुनिश्चित करें। प्रतिभागियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी बक्सर को आवासन एवं आयोजन स्थल के पास 3-4 गृहरक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन, बक्सर को निर्देश दिया गया कि आवश्यक दवाओं, चिकित्सक दल के साथ तैयार हालत में एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

