दो दिवसीय ज्ञान विज्ञान व प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर बालिका खंड की छात्राओं ने जीता दर्जनों पुरस्कार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
विद्या भारती के भोजपुर विभाग के तत्वाधान में सोमवार देर शाम तक चले द्वि दिवसीय ज्ञान विज्ञान व छः विषयों के प्रश्नमंच, विज्ञान, गणित व संगणक के प्रदर्श तथा प्रयोग में नगर के सिविल लाइन्स स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, बालिका खंड ने स्वर्ण पदकों की झड़ी लगा दी। पदक तालिका में कुल 23 स्वर्ण, 17 रजत व 9 कांस्य पदक प्राप्त कर भोजपुर व बक्सर जिला के विद्या भारती के सभी विद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार विभाग प्रमुख वीरेंद्र कुमार के हाथों बालिका खंड के प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय को प्रदान किया गया।











ज्ञात हो की प्रश्नमंच व विभिन्न विषयों के मॉडलों में बालिका खंड के शिशु, बाल व किशोर वर्ग के विजयी छात्र छात्रा अगले चरण में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी चयनित हो गए हैं। यह प्रतियोगिता अगले चरण में क्षेत्रीय व अखिल भारतीय स्तर तक आयोजित किए जाते हैं जो विद्या भारती विद्यालयों के छात्र छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है। प्रधानाचार्य बिमल कुमार पांडेय ने इस शानदार जीत पर हर्ष जताते हुए इसका श्रेय छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत व लगन, आचार्य दीदी जी के मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग को दिया है तथा आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दी हैं। छात्र छात्राओं के चेहरे पर उत्साह व हर्ष के भाव प्रस्फुटित हो रहे थे।

