दोस्तो संग 15 अगस्त को गंगा स्नान करने गए दो युवक की डूबने से हुई मौत
घटना के बाद भिक्षु डेरा गांव में पसरा मातम, घर में चीख पुकार




न्यूज विजन । बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के भिक्षु डेरा इलाके में 15 अगस्त को गंगा स्नान के दौरान डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
प्राप्त सूत्रों से जानकारी के मुताबिक सिमरी थाना के सहायक थाना तिलक राय हाता ओपी अंतर्गत भिक्षु डेरा के कुछ युवक एक साथ गंगा स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करने के दौरान गहरे पानी मे डूबने से बीरेन्द्र गुप्ता के पुत्र रोहित कुमार 19 वर्ष और मनोज गुप्ता के पुत्र अजित कुमार उम्र 16 वर्ष मंगलवार को गंगा नदी में स्नान करने के दौरान अचानक डूब गए। अन्य दोस्तो के शोर मचाने के बाद गंगा घाट पर पहुचे ग्रामीणों एवं नाविकों के काफी प्रयास के बाद भी शव बरामद नही हुआ। प्रशासनिक एवं ग्रामीण अधिकारियो के सहयोग से बुधवार को दोनों युवको के शव पानी से निकाला गया। घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।









