देश में दो दलीय व्यवस्था की वजह से बसपा चुनाव हारी है : अनिल कुमार




न्यूज़ विज़न। बक्सर
पुरे देश में दो दलीय व्यवस्था बन गयी है एनडीए नहीं तो इंडिया इसके साथ ही धर्म और जाती को मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जा रहा है। जिसकी वजह से बसपा चुनाव हार गयी है। उक्त बातें सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी अनिल कुमार ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के पश्चात प्रेस वार्ता के दौरान कहा।








चुनाव में अपनी हार की जिम्मेवारी लेते हुए अनिल कुमार ने कहा की मै समझ नहीं पाया था की ये चुनाव जाती और धर्म के नाम पर लड़ा जायेगा। आगे हमें क्या करना है ये रणनीति पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ के साथ आनेवाले दिनों में बैठक कर निर्णय लेंगे। इंडिया के प्रत्याशी को जीत की बधाई देते हुए कहना चाहते है की आप क्षेत्र के सभी नागरिकों को एक नजर से देखने कार्य करेंगे। साथ ही चुनाव के दौरान लोकसभा क्षेत्र के ऍम जनता से किया हुआ वादा पूरा करने के साथ विकास पर पूरा फोकस करेंगे।
उन्होंने कहा की ये जीत जगतानंद की जीत हुई है वही उनके ऊपर आरोप लगाते हुए कहा की वो वोट के ठेकेदारों को खरीद लिए थे। चाहे वो जैसे हो हम ये नहीं कहते है की वो पैसा देकर ख़रीदे है। वही उन्होंने ये भी कहा की बहुजन समाज पार्टी की वजह से अधिकतर जगहों पर इंडिया के प्रत्याशी की जीत हुयी है। जहानाबाद हो बक्सर या सासाराम हर जगह बसपा की वजह से इंडिया गठबंधन जीत पाई है। मौके पर अभिमन्यु कुशवाहा के अलावा अन्य मौजूद रहे।

