POLITICS
दूसरे दिन निर्दलीय प्रत्याशी सुधाकर मिश्रा ने किया नामांकन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 33 हेतु अधिसूचना निर्गत होने के साथ ही सात मई से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी है। बुधवार को दूसरे दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया।








जिला सूचना जनसम्पर्क कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दूसरे दिन बुधवार को सुधाकर मिश्रा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। ज्ञात हो की 7 मई से 14 मई तक पूर्वाहन 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक समाहरणालय बक्सर के प्रथम तल पर अवस्थित जिला पदाधिकारी का कार्यालय कक्ष में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जा रहा है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 15 मई को एवं अभ्यर्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 मई निर्धारित है।

