दुबई में दादा साहब फाल्के आइकॉन अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ दिलशाद
देशभर सैकड़ो फिल्म अभिनेता, अभिनेत्री और राजनैतिक हस्तियां हुयी थी शामिल




न्यूज़ विज़न। बक्सर
दुबई के दियारा स्थित अल मुकर्राबात के पास होटल ब्रिस्टल में आयोजित दादा साहब फाल्के आइकॉन पुरस्कार पहुंचे जिले के डॉक्टर दिलशाद को राजस्थान के मुख्यमंत्री प्रेम चंद्र बैरवा जी और दुबई किंग शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकदूम द्वारा प्रदान किया गया। डॉ दिलशाद को समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए इस सम्मान दिया गया। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए दुबई यूएई के लगभग हजारों लोग मौजूद थे।
ऐतिहासिक दादा साहब फाल्के पुरस्कार एवं फिल्म महोत्सव में भारत से पधारे लगभग फिल्मी जगत की सभी नामी हस्तियां शामिल हुयी जिसमे मनारा चोपड़ा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्याण जाना, फराह खान, नगमा खान, फॉक्स के मनीष, सचिन कटनावाडे, फाइव जी इंटरनेशनल रखी सावंत, अली कुली, मिर्जा शेख, कलीम, यूएई डीपीआईएएफ चेयरमैन शेख अब्दुल्लाह, यूएई महिला वाइस प्रेसिडेंट जागृति सोनी, यूएई दुबई प्रेजिडेंट शेख कलीम, मॉडल एंड एक्ट्रेस डॉक्टर नीलम पराडिया, एक्टर ताहिल कमल खान, डीपीआईएफ नेशनल एडवाइजर एंड बॉलीवुड फिल्म मोशन के डायरेक्टर बीएन तिवारी, अभिषेक राज, सूरी फिल्म प्रोडक्शन गौरी खान, आदिल खा, शेरा, चेतन भट्ट, साबरी, ब्रदर मेहुल, संगीता बिजलानी, जैकी श्राफ, डॉली चाय टपरी नागपुर, ऋतिक रोशन, मशहूर बॉलीवुड ऐक्ट्रेस मीनाक्षी, सुनील ग्रोवर सहित अनेकों कलाकार मौजूद थे।








महोत्सव में बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट ईशा मालविया को बेस्ट आइकॉन दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। शुरू में इस दौड़ में अभिषेक से वो पिछड़ रही थी मगर जूरी ने उन्हें सिलेक्ट किया। उनको टीवी शो उड़ा रियान के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब दिया गया। रुकसिना को बेस्ट क्रिएटिव डायरेक्टर फिल्म का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया। अली जफर और शाहरुख खान को बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया। नील भट्ट को बेस्ट एक्टर का अवार्ड दिया गया। मधुरिमा तुली को अवार्ड दिया गया। मौके पर कई फिल्मी आर्ट जगत के सिंगर्स म्यूजिशियन मौजूद थे। मेघालय कैबिनेट के कई मंत्री सहित उत्तराखंड के इससे पहले मुख्यमंत्री और बीजेपी के पुराने सदस्य तीरथ सिंह रावत जो गढ़वाल से सांसद है मौजूद थे। अंत में सभी आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापन कल्याण जाना ने किया।

