दीपावली की रात मोबाईल दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खांक
मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अखौरीपुर गोला पर देर रात शॉट सर्किट से हुयी घटना




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अखौरीपुर गोला पर दीपावली की रात मोबाइल और इलेक्ट्रिक दुकान में भीषण आग लगने से लगभग 15 लाख का समान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना बंद दुकान के अंदर सॉर्ट सर्किट से हुयी है। घटना की जानकारी जबतक आसपास के लोगो को पता चला तबतक आग ने भयंकर रूप ले चूका था। स्थानीय लोगो द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वही सूचना पर एक दमकल की भी गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन तबतक आग बुझ गया था।








घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गतअखौरिपुर गोला का है। जहां कनकनारायणपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह, पिता रामकेश्वर सिंह, 20 वर्ष से अपना इलेक्ट्रिक और मोबाइल का दुकान चलाते है। दीपावली की संध्या दुकान में पूजा पाठ कर दुकान का सट्टर गिराकर घर चले गए। तभी कुछ देर के बाद उनके मोबाइल पर फोन आया की दुकान में आग लग गई है। जो भागे भागे दुकान पर पहुंच जब दुकान को खोले तो दुकान में रखे सभी समान धू धू कर जल रहा था। आग की लपटे निकल रही रही। स्थानीय लोगो द्वारा तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया जाने लगा करीब एक घंटे के कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया। लेकिन तब तक दुकान में रखे 6 टीवी, 80 पिस महंगे मोबाइल फोन, 120 बाटम वाला मोबाइल फोन, तीन मिक्सर मशीन,10 टैब आदि इलेक्ट्रिक समान जलकर राख हो गया ।



दुकानदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया गया की सूचना पर दमकल की एक वाहन पहुंची थी।लेकिन तबतक आग बुझा लिया गया था। वही इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा बताया गया की सूचना पर तुरंत दमकल की वाहनों को मौके पर भेजा गया।साथ ही चौसा सीओ को भी इस आगलगी की जानकारी दी गई है।

