दीपचंद दास के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
बिहार के अनुसूचित जाति जनजाति परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष बनकर समाज की अंतिम कतार में खड़े लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य किये : हृदयनारायण सिंह
न्यूज़ विज़न । बक्सर
शहर के नया बाजार में दलित अधिकार मंच के प्रदेश सचिव रहे दीपचंद दास के निधन पर उनके पुत्र सूर्यचंद मौर्य और विजयचन्द मौर्य द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि दलित अधिकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष कपिलेश्वर राम और पूर्व सदर विधायक उपस्थित होकर स्व. दीपचंद दास के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए।
श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए प्रो. हृदयनारायण सिंह ने कहा की दीपचंद दास उन महापुरुषों में से एक थे जिन्होंने बिहार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष बनकर समाज की अंतिम कतार में खड़े लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित थे और आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देते थे बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के सच्चे भक्त थे इन्हीं के नेतृत्व और पहल पर जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय रोड चौराहे पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का शिलान्यास हुआ था और मूर्ति का उद्घाटन भी हुआ। दास जी अनुसूचित जातिअनुसूचित जनजाति को तथा महिलाओं को उत्थान के लिए आजीवन संघर्ष किये इतना ही नहीं दास जी केके मंडल महिला कॉलेज में मेंबर एंव अध्यक्ष के तौर पर आजीवन कार्य किये। तथा कॉलेज के उत्थान में इनका अहम योगदान रहा है विशेष क्या कहा जाए इनकी सोच दूरगामी सोच था यह बहुत उत्कृष्ट व्यक्ति थे ये हम लोगों के अग्रज थे पथ प्रदर्शन एवं मार्गदर्शन थे इसलिए ऐसे महान आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि दी जाती है तथा हमेशा याद किया जाता रहेगा है। मौके पर धर्मेंद्र कुमार, शेषनाथ सिंह यादव, संतोष भारती, धनपत चौधरी, भुट्टू खां, सरोज राजभर, मुन्ना ठाकुर, हासिम साह, जनार्दन दास, हरिहर राम, बालेश्वर राम, अजित राम, लक्ष्मण राम, अजित पासवान, पिंटू मुखिया, बृजमोहन ठाकुर समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।