दीपक व ज्योति अग्रवाल के शादी का सिल्वर जुबली समारोह आयोजित, शहर के लोगों ने पहुंच दी बधाइयाँ




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी, समाजसेवी सह रोटरी क्लब के रीजनल डायरेक्टर, रेडक्रॉस सोसायटी के कोषाध्यक्ष और मारवाड़ी सभा के पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष दीपक अग्रवाल एवं उनकी जीवन संगिनी ज्योति अग्रवाल के शादी 25 वें सालगिरह पर शहर के अंबेडकर चौक स्थित श्याम वाटिका में परिवार के सदस्यों और पुत्रियों द्वारा सिल्वर जुबली समारोह आयोजित किया गया। जिसमे शहर के गणमान्य लोग उपस्थिति होकर दीपक व ज्योति को बधाइयाँ दिए।








दीपक अग्रवाल ने बताया की वर्तमान समय में जीवन को सुरक्षित करने के लिए शुद्ध वातावरण जरूरी है और शुद्ध वातावरण के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाकर उसका परवरिश करना एक अहम कार्य है। उन्होंने बताया की शादी के 25 वें सालगिरह पर रोटरी क्लब द्वारा सर्वप्रथम दिन की शुरुआत नाथ घाट स्थित पार्क में हम दोनों के साथ रोटरी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया। वही संध्या में परिवार के सदस्यों रोटरी क्लब, रेड क्रॉस, और मारवाड़ी समाज के साथ शहर के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति में सिल्वर जुबली समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हम दोनों की पुत्रियों और परिवार की अन्य महिलाओ और बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।




