दीपक यादव बने युवा राजद के प्रदेश महासचिव, मिल रही है बधाइयाँ




न्यूज विजन । बक्सर
युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने प्रदेश कार्यकारणी का गठन करते हुए संगठन का विस्तार बीते दिनों किया है। जिसमे बक्सर जिला के युवा और ऊर्जावान राजद के प्रति समर्पित छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रह चुके दीपक यादव को युवा राजद के प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी है।
राजद के प्रदेश महासचिव की जिम्मेवारी मिलने पर दीपक यादव ने राजद के रास्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के प्रति आभार वक्त करते हुए कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी मिली है इसको पूरी ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक कार्य कर के पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वही प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, राजद नेता निर्मल कुशवाहा, युवा राजद जिलाध्यक्ष सतेंद्र आज़ाद, रामशंकर सिंह, अजय कुशवाहा, चन्दन यादव, सरफ़राज़ आलम, विश्वा यादव, बबलू यादव समेत अन्य नेताओं ने बधाई दिया है।

