दिव्या पाठक CUET किया क्वालीफाई, कृषि वैज्ञानिक बनना है लक्ष्य




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के फाउंडेशन स्कूल की छात्रा रही दिव्या पाठक ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में बेहतर नंबर प्राप्त कर अपने माँ पिता के साथ स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। वही दिव्या ने कहा की आगे हम एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स की पढाई करेंगे और कामयाबी हासिल करेंगे।








दिव्या पाठक फाउंडेशन स्कूल गुरुदास मठिया के मैनेजमेंट का कार्यभार की जिम्मेवारी संभाल रहे राजीव कुमार पाठक व नूतन देवी की दूसरी पुत्री है। जो मूल रूप से दरभंगा जिला अंतर्गत कुशेश्वर स्थान के रहनेवाले है। दिव्या अपने चार भाई बहनो में दूर स्थान पर है जबकी बड़ी बहन कोमल पाठक गति शक्ति विश्वविद्यालय बड़ौदा से इंजीनियरिंग कर रही है। वही छोटी बहन नव्या पाठक क्लास नवीं में और छोटा भाई मानव राज सातवीं क्लास में फाउंडेशन स्कूल में पढाई कर रहा है। दिव्या पाठक ने बताया की मैट्रिक और इंटर फाउंडेशन स्कूल से प्रथम श्रेणी से पास करने के बाद कृषि विज्ञान को लक्ष्य बनाकर अपनी तैयारी आरम्भ किया जो की अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में बायो केमिस्ट्री में 186 और इंग्लिश में 176 मार्क्स प्राप्त कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। वही उसने कहा की सेल्फ स्टडी से हमने ये कामयाबी हासिल किया है। दिव्या के इस कामयाबी पर प्रचार्य विकास ओझा समेत उसे जानने वालों द्वारा बधाइयाँ मिल रही है।




