दिल्ली से अपहृत बच्ची को बक्सर आरपीएफ व जीआरपी ने किया बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
दिल्ली के फतेहपुर बीरी थाना क्षेत्र से 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर बिहार ला रहा था बेचने

न्यूज़ विज़न। बक्सर
बक्सर आरपीएफ को मंगलवार की देर रात एक बड़ी सफलता हाथ लगी, दिल्ली के फतेहपुर बीरी थाना क्षेत्र से अपहृत 8 वर्षीय बच्ची को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनके खिलाफ कागजी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को सौंपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत डीसीपी दिल्ली पुलिस, रेल उपाधीक्षक दानापुर और आरपीएफ इंस्पेक्टर दिलदारनगर से आरपीएफ बक्सर को सूचना प्राप्त हुई की गाड़ी संख्या 19313 डाउन से एक किडनैपर एक 8 वर्षीय बच्ची को दिल्ली से किडनैप करके ले जा रहा है। सूचना प्राप्त कर उक्त गाड़ी में आरपीएफ बक्सर व जीआरपी बक्सर के बल सदस्य बक्सर स्टेशन से चढ़े और उन दोनो को खोजा जाने लगा इसी बीच डीसीपी दिल्ली पुलिस द्वारा सूचना मिली कि वो दोनो उस गाड़ी में नही है वो दोनो 03414 दिल्ली मालदा टाउन स्पेशल सुपर फ़ास्ट में है। सूचना प्राप्ति पर उक्त गाड़ी रघुनाथपुर पहुंची जहा से रघुनाथपुर के दोनो कैंपिंग आरपीएफ स्टाफ उस ट्रेन में चढ़े और थोड़ी देर के बाद किडनैपर को किडनैपिंग बच्ची के साथ पकड़ लिया गया।
आरपीएफ द्वारा पूछताछ के दौरान किडनैपर ने अपना नाम रोहित कुमार व पता वारिसगंज जिला समस्तीपुर बताया। व्हाट्सएप पे दोनो की फोटो भेज दिल्ली पुलिस से सत्यापन उपरांत किडनैपर को बच्ची सहित आरपीएफ पोस्ट बक्सर लाया गया। दिल्ली पुलिस द्वारा बताया गया को किडनैपर दिल्ली में रहकर काम करता था और उसने अपने मित्र के साथ मिलकर इस बच्ची को कुछ रुपए में अपने मित्र के रिश्तेदार जिनका कोई बच्चा नहीं था को बेचने जा रहा था। दिल्ली पुलिस द्वारा आरपीएफ व जीआरपी बक्सर के इस कृत्य को काफी सराहना की गई। इस टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, हेड कांस्टेबल बृजेश राय, कांस्टेबल अशोक कुमार , कांस्टेबल श्याम नारायण सिंह यादव, सिपाही/37 रंजय कुमार (जीआरपी शामिल थे)l इस घटना में दिल्ली के थाना फतेहपुर बीरी में मामला पंजीकृत है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के आगमन पर उन दोनो को सुरक्षित आरपीएफ बक्सर द्वारा सौंपा गया।





