दिल्ली यूनिवर्सिटी मेन एंड वूमेन हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत ओम राय ने किया जिले का नाम रौशन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिला अंतर्गत सदर प्रखंड के कृतपुरा निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी राय का पुत्र ओम जी राय देश की राजधानी दिल्ली में इन्टर कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी मेन एंड वूमेन हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रौशन किया है।








इस सम्बन्ध में ओम जी राय के पिता राघवेंद्र राय ने बताया कि ओम शुरू से पढ़ाई के साथ ही स्पोर्टस में रूचि र रखता था। इंटर कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित मेन एंड वूमेन हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ओम को सफलता मिलने से परिवार और गांव के लोगों में खुशी है। बधाई देनेवालो में मदनजी राय, सदर प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख संजय तिवारी, समाजसेवी राजेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राय, मिथिलेश यादव, जीप सदस्य परमानंद यादव, वीरु राय समेत अनेको लोग शामिल है। ओम राय ने कहा की बॉक्सिंग के माध्यम से बक्सर, बिहार और भारत का नाम दुनिया में रोशन करना चाहते हैं। इस तरह के चैम्पियनशिप में पदक जीतने से मनोबल बढ़ता है। भविष्य में देश का प्रतिनिधित्व करने की चाहत से कड़ी मेहनत कर रहा हूं। वर्ष 2018 में बिहार स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित मेन एंड वूमेन हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कुल 76 कालेजों के खिलाड़ी शामिल हुए थे।

