दहेज में बोलेरों गाड़ी के लिए नवविवाहिता को मार पीट कर घर से निकाला
महिला थाने में पति, सास ससुर समेत 12 के खिलाफ एफआईआर




न्यूज विजन । बक्सर
एक नवविवाहिता ने ससुराल वालों के खिलाफ बोलेरों दहेज मांगने का मुकदमा महिला थाने में दर्ज कराया है। महिला ने अपनी सास, ससूर और पति सहित बारह को आरोपी बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगौली निवासी सुदर्शन ठाकुर के बेटी सोनम ठाकुर (19) की शादी इसी साल फरवरी महीने में बड़का राजपुर के निवासी परशुराम ठाकुर के पुत्र विकास ठाकुर (25) के साथ हुई थी। शादी के पांच माह बाद ही सोनम की शिकायत है उसकी ससुराल के लोग दहेज के रूप में बोलेरों मांग रहे हैं। साथ ही यह धमकी भी दे रहे हैं कि यदि बोलेरों नहीं मिले, तो उसे घर में नहीं रहने दिया जाएगा। सोनम की मानें तो वह ससुराल वालों के रवैये से तंग आ चुकी है। सोमवार को उसने महिला थाना पहुंचकर अपनी सास, ससुर और पति सहित बारह खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत दर्ज कराई। महिला थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

