लोहा व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद के निधन पर पाहवा बेंच के सदस्यों ने किया शोक व्यक्त




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के प्रतिष्ठित लोहा व्यवसायी बैजनाथ प्रसाद के निधन पर पाहवा बेंच द्वारा शोक व्यक्त किया गया। शोक व्यक्त करते हुए पाहवा बेंच के सदस्यों ने कहा कि बैजनाथ प्रसाद जी की सादगी मधुर स्वभाव धार्मिक कार्य में बढ़कर हिस्सा लेने की अभिरुचि सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर हाथ बटाने की आदत सदैव याद किया जाता रहेगा। उनके निधन की खबर से बक्सर व्यापार जगत के साथ उनको जानने वालों में शोक की लहर व्याप्त है।








पहवा बेंच के अध्यक्ष राज ऋषि राय, कांग्रेस नेता कामेश्वर पांडे, राम प्रसन्न द्विवेदी, बजरंगी मिश्रा, राजाराम पांडे, संजय कुमार त्रिपाठी, पीडीएस के अध्यक्ष श्रीकृष्ण चौबे, दिनेश जायसवाल, डॉ शशांक शेखर, धनजी पांडे, धनु लाल कवि, सुधीर चौबे, गुप्तेश्वर चौबे, शिवाकांत मिश्रा, भृगु नाथ तिवारी, प्रभु नाथ मंडल, वीरेंद्र पांडे, रामजतन सिंह यादव, राजा पहवा समेत अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया।




