दस अप्रैल को किसान महापंचायत में पहुंचेंगे राकेश टिकैत समेत अनेकों किसान नेता
प्रभावित गांवों में पीड़ित किसानों से मिलने के पश्चात होमगॉर्ड कार्यालय परिसर में किसान महापंचायत को करेंगे सम्बोधित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
थर्मल पावर प्लांट निर्माण के लिए बनारपुर, कोचाढी और मोहनपूरवा में किसानों से जमीन अधिग्रहण में हुए घोटाले को दबाने के लिए विगत 20 मार्च 2024 को जिला प्रशासन द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत किए गए हमले, घरों में घुसकर तोड़-फोड़, भीषण लाठीचार्ज और लूटपाट के खिलाफ प्रतिवाद में संयुक्त किसान मोर्चा ने 10 अप्रैल को 12 बजे दिन से बक्सर के होमगार्ड कार्यालय बाजार समिति परिसर में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया है।








संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक दिनेश कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की किसान महापंचायत को स्थानीय, राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय किसान नेताओं के अलावा राकेश टिकैत, बलदेव सिंह निहालगढ़, योगेंद्र सिंह उग्राहां, बलवीर सिंह राजेबाल, सत्यवान और डॉ सुनीलम, अवधेश कुमार, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, के डी सिंह, राम कैलाश सिंह, शशिकांत, राजेंद्र यादव आदि किसान नेता महापंचायत को संबोधित करेंगे। सर्वप्रथम हमारे राष्ट्रीय नेता बनारस के रास्ते बिहार के बॉर्डर पर कर्मनाशा नदी के पास पहुंचेंगे।जहां से सैकड़ों गाड़ी से उनका आदर पूर्वक स्वागत किया जाएगा और फिर वहां से सारे नेता प्रभावित गांवों में पीड़ित किसानों से मिलेंगे। वहां से 12:00 बजे तक किसान महापंचायत स्थल पर पहुंचेंगे और किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे।



किसान नेता दिनेश कुमार और अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि जानबूझकर महापंचायत को विफल करने हेतु जगह आवंटित करने में आनाकानी किया गया और बार-बार जगह बदला गया और अंत में काफी विलम्ब से जगह आवंटन किया गया। जिन जगहों को हम लोगों ने मांगा उसे जानबूझकर के नहीं दिया गया। दूसरी तरफ पुलिस द्वारा किसानों को रोज सुबह, शाम और रात में घर-घर जाकर आतंकित करना ताकि कोई किसान महापंचायत में नहीं आवे। यह जानबूझकर प्रशासन के द्वारा महापंचायत को विफल करने की साजिश की घोर निंदा की। उन्होंने किसानों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में महापंचायत स्थल पर पहुंच कर प्रशासन के मंसूबों को नाकाम करे।

